RSS ने पाकिस्तान को सौंपा कश्मीर !

नेशनल न्यूज डेस्क।  सरकारी दस्तावेजों में भारत की सीमाएं कैसी भी हों परंतु RSS हमेशा से भारत का अपना नक्शा बनाता आया है। देश के वो इलाके जो अभी तक जिले घोषित नहीं हुए RSS की लिस्ट में जिले होते हैं, जो राज्य अभी अस्तित्व में नहीं आए, RSS उन्हें प्रांत मानता है। अब RSS ने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा मान लिया और अपने मुखपत्र में भारत का नया नक्शा छाप दिया, जिसमें कश्मीर गायब है। यह सबकुछ उस समय हुआ जब कश्मीर के मामले में भाजपा का रवैया विवादित चल रहा है।

ये है वो नक्शा जो आरएसएस (RSS) के मुखपत्र में छापा गया, और कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया

इससे पहले तक जब कोई विदेशी पब्लिकेशन इंडिया का ऐसा मैप छापता था जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा या अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया हो तब यह सबसे ज्यादा विरोध RSS ही करता था।

यह मैप ऑर्गनाइजर में छपे एक लेख 'Reintegrating SAARC' का हिस्सा था, जिसे एक रिसर्च असोसिएट ने लिखा था। मैप का स्क्रीनशॉट जॉन दयाल नाम के एक राइट्स ऐक्टिविस्ट ने फेसबुक पर पोस्ट किया। दयाल ने सवाल उठाया,'ऑर्गनाइजर में यह गलत मैप किसकी अनुमति से छापा गया?'

दयाल ने कहा, 'इससे छोटी गलतियों के लिए आरएसएस के सदस्य बहुत विरोध करते हैं। मेरे जैसे शख्स के लिए जो हर हफ्ते ऑर्गनाइजर पढ़ता है, यह किसी शॉक से कम नहीं था। इस मैगजीन से हमें यह उम्मीद नहीं थी। अगले इशू में उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'

जब ये मामला सोशल मीडिया पर आया और RSS से जुड़े जमीनी स्वयंसेवकों ने इसका तीव्र विरोध शुरू किया तो RSS मुख्यालय बैकफुट पर आ गया और ऑनलाइन एडिशन से यह मैप हटा लिया गया लेकिन इसके 15 मार्च के प्रिंट एडिशन में यही मैप छपा है।

इसके बाद मामले को ठंडा करने के लिए ऑर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने कहा,'हालांकि यह गलती लापरवाही की वजह से हुई लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैप का जो भी सोर्स रहा हो, ऑर्गनाइजर में इस तरह की गलती के लिए कोई जगह नहीं है।' केतकर के मुताबिक, 'मैप सार्क की एक वेबसाइट से लिया गया था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले इशू में यह गलती सुधार ली जाएगी।

सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक गलती थी और क्या यह इतनी छोटी है कि संपादक की एक टिप्पणी भर से इसे भुला दिया जाना चाहिए। यदि यही गलती कांग्रेस के मुखपत्र में हुई होती तो आरएसएस की प्रतिक्रियाएं कैसी होतीं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!