भिंड। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुये कहा कि व्यापम मामले में सीएम शिवराज सिंह को जेल जाना चाहिए।
कटारे के अनुसार शिवराज सिंह ने एक्सेल सीट में जिन जगहो पर सीएम लिखा था उन जगहो पर सीएम हटवाकर राजभवन और उमा भारती का नाम लिखवा दिया।
कटारे ने राज्यपाल रामनरेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि व्यापंम फर्जीवाड़े में राज्य ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह व्यापंम मामले की असली दोषी है। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई जांच शुरू नही हुई।
कांग्रेस ने इस मामले पर विधानसभा में कई बार ये मुद्दा उठाया, लेकिन सीएम हर बार इन आरोपों से बचने के लिए विधान सभा छोड़कर चले जाते हैं।