इंदौर। शिक्षक स्कूल में पढ़ाने की बजाय दूसरे कामों में लगे हैं तो अप्रैल से उनकी तनख्वाह नहीं निकलेगी। जिले के करीब 70 शिक्षक अभी भी दूसरे दफ्तरों और बीएलओ के काम में लगे हुए हैं।
कमिश्नर संजय दुबे ने तीन बार शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा। इसके बाद भी अटैचमेंट खत्म नहीं किया जा रहा है। इंदौर जिला कलेक्टर सहित संभाग के सभी कलेक्टरों को साफ कर दिया कि आगामी महीने से किसी भी अटैच शिक्षक का वेतन जारी नहीं होगा। अगर ऐसे शिक्षकों का वेतन निकलता है तो उसके लिए डीईओ, बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।