भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की मान्यता के लिए सुरक्षा निधि डेढ़ से दो गुना बढ़ा दी है। हायर सेकंडरी के लिए जहां अब एक लाख रुपए सुरक्षा निधि जमा करनी होगी। वहीं हाईस्कूल के लिए 75 हजार रुपए देने होंगे। पहले इसकी अधिकतम राशि 40 हजार थी।
शासन ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की मान्यता के अधिकार संभागीय संयुक्त संचालक (लोक शिक्षण) से छीनकर कलेक्टरों को दे दिए हैं। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी मान्यता नवीनीकरण करेंगे।
सुरक्षा निधि का गणित
नए निर्देशों के अनुसार सुरक्षा निधि चार स्लॉट में जारी की गई। यदि किसी स्कूल में 751 से अधिक बच्चे हैं और हायर सेकंडरी की मान्यता लेता है, तो उसे एक लाख रुपए सुरक्षा निधि जमा करनी होगी। जबकि 250 बच्चों पर 40 हजार रुपए देने होंगे। पिछले साल तक बच्चों की संख्या तय नहीं थी। सिर्फ 40 हजार रुपए ही देने पड़ते थे। ऐसे ही हाईस्कूल को 751 से अधिक बच्चे होने पर 75 हजार रुपए देने होंगे। जबकि पहले सिर्फ 25 हजार रुपए देने होते थे, जो अब 250 बच्चों तक लिए जा रहे हैं।
इसके अलावा हाईस्कूल को नवीन मान्यता शुल्क 10,500 और हायर सेकंडरी स्कूल को 12,500 रुपए देना होगा। अतिरिक्त संकाय लेने पर एक हजार रुपए प्रति संकाय देने होंगे। वहीं हाईस्कूलों को मान्यतावृद्घि शुल्क 2 हजार और हायर सेकंडरी को 2200 रुपए देना होगा।