भोपाल। भाजपा के शासनकाल में विधानसभा में हुई कथित फर्जी भर्तियों के मामले में आज कांग्रेस ने पुलिस थाना जहांगीराबाद पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया। कांग्रेस ने इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है।
पढ़िए कांग्रेस का आवेदन पत्र
प्रतिष्ठा में,
माननीय थाना प्रभारी महोदय,
थाना जहांगीराबाद,
भोपाल. म.प्र.
विषय: वर्ष 2004 से 2014 के बीच विधानसभा सचिवालय में हुई फर्जी और अवैध नियुक्तियों के दोषियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज किये जाने बावत।
मान्यवर,
कृपाकर संलग्न प्रामाणिक दस्तावेजों का सूक्ष्म आंकलन कर मप्र विधानसभा सचिवालय में कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर वर्ष 2004 से 2014 के बीच की गई फर्जी और अवैध नियुक्तियां करने वाले दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें कानून से शासित करने का कष्ट करें, चूंकि मप्र विधानसभा संसदीय लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है, जहां इस प्रकार की घटना होना बहुत ही घातक और संसदीय इतिहास की मूल भावनाओं को कलंकित करने का कुत्सित प्रयास है, इस दृष्टि से भी इन दस्तावेजों की जांच एवं एफआईआर किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
मान्यवर, चूंकि इन दस्तावेजों में जिन प्रमुख नामों का खुलासा हो रहा है, उनमें वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री सीताशरण शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा सहित मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री भगवानदेव इसरानी के नाम प्रमुख हैं। इस दृष्टि से यह प्रकरण काफी हाई-प्रोफाईल है। कांग्रेस पार्टी को विश्वास है कि आप भारतीय संविधान और कानून की मंशाओं के अनुरूप उक्त संदर्भित एफआईआर दर्ज कर दोषियों को कानून से शासित करेंगे।
सादर,
भवदीय
जे.पी. धनोनिया
के.के. मिश्रा
