भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं कन्यादान योजना प्रकोष्ठ की प्रदेश सदस्यता प्रभारी श्रीमति नीता पटैरिया ने प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है।
श्रीमती नीता पटैरिया ने सागर प्रभारी सुश्री सरिता देशपाण्डे, सह प्रभारी श्रीमति गीता पटेरिया, भोपाल प्रभारी श्रीमति संध्या शर्मा, सह प्रभारी श्रीमति आशा साहू, इंदौर व सह प्रभारी हेमलता ठाकुर भोपाल, श्रीमति राजकुमारी कुशवाहा, सह प्रभारी श्रीमति कविता खोनाल, श्रीमति मीना अग्रवाल, उज्जैन प्रभारी श्रीमति सुमित्रा चौधरी, सह प्रभारी श्रीमति उषा कपूर को मनोनीत किया है।
उन्होनें चंबल प्रभारी श्रीमति संध्या राय, सह प्रभारी श्रीमति सरला दंडोतिया, ग्वालियर प्रभारी श्रीमति विजया शुक्ला, सह प्रभारी श्रीमति उषा शुक्ला, रीवा प्रभारी श्रीमति विमलेश मिश्रा, सह प्रभारी श्रीमति उर्मिला दुबे, शहडोल प्रभारी श्रीमति प्रतिभा सिंह, सह प्रभारी श्रीमति शैल अवस्थी, जबलपुर प्रभारी श्रीमति ममता पाण्डे और सह प्रभारी श्रीमति रत्ना श्रीवास्तव, श्रीमति नमिता शुक्ला को मनोनीत किया है।
