भोपाल। शाहजहांनी पार्क में पटवारी हित में कार्ययोजना हेतु प्रदेश भर से आम पटवारियों ने बैठक आयोजित की। बैठक में मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष मुकुट सक्सेना ने पटवारी हित में मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ को आम पटवारियों को समर्पित कर दिया है।
बैठक में "इसकी कोई आवश्यकता नहीं है, ऐसा क्यों कर रहे हैं", के वाबजूद प्रांताध्यक्ष मुकुट सक्सेना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने बताया उनका इस्तीफा पटवारी हित में होगा, इससे पदलोलुप लोगों को पटवारी हित में सोचने मजबूर होना होगा, उन पर पटवारी इस पटवारी हित के कार्यों के लिये दबाब भी बना सकेंगे। उन्होने अपना इस्तीफा सभी आम पटवारियों की उपस्थिति में महामन्त्री श्री अरुण कुमार जैन को सौंपा।
बैठक में सभी नए उपस्थित 24 पटवारियों ने संघ की सदस्यता ली। पूर्व सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किये गए। महामन्त्री श्री अरुण कुमार जैन ने बताया संघ के 6 माह के अंदर विधिवत चुनाव कराये जाएंगे। सभी ने संकल्प लिया कि पटवारी हित के लिये संघ को पर्याप्त संख्या बल से ताकत देने जिलों में तेजी से कार्यक्रम किये जायेंगे, ताकि वाजिब हकों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके।
कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे का तिलक लगा कर स्वागत किया। आपस में भाई चारे के साथ रहने एवं राजस्व विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया।