भोपाल। प्रदेश भर में संचालित 108 एंबुलेंस का निरीक्षण अब एक साथ किया जाएगा। 23 से 27 मार्च के बीच हर जिलों में वाहनों की जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे। निरीक्षण बारीकी से किया जाएगा, ताकि छोटी से छोटी कमी भी आसानी से पता चल सकें। इसके लिए चेक लिस्ट तैयार की गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने बताया कि 108 एंबुलेंस की जांच जिलों में सीएमएचओ को दी गई है। अलग-अलग समय में जांच की वजह से रिपोर्ट भी एक साथ नहीं मिल पाती है।
इससे एंबुलेंस में कमियों का सही तरीके से मूूल्यांकन नहीं हो पा रहा है। लिहाजा एक साथ सभी जिलों में एंबुलेंस की जांच कराई जा रही है। जिला स्तर पर सीएमएचओ और ब्लाक स्तर पर बीएमओ की अध्यक्षता में टीमें बनाई गई हैं। जिलों से रिपोर्ट आने के बाद एंबुलेंस में मिली कमियों को दूर किया जा सकेगा।
- ये चीजें होनी चाहिए परफेक्ट
- लाइव सेवर किट
- ईएमटी के आईकार्ड, एप्रन
- 13 तरह के मेडिकल उपकरण
- 30 तरह की दवाएं और इंजेक्शन
- ईएमटी ऑपरेशनल रिकॉर्ड