कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स में एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को मुक्त कराया और उसकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। कोतवाली थाना प्रभारी एपीएस बघेल ने बताया कि एक नाबलिग लड़की स्टेशन के बाहर स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स पे एंड यूज सुलभ कॉम्लेक्स में नहाने के लिए गई थी। जहां पर उसने अपना सामान बैग आदि रखा था।
नहाने के बाद नाबालिग जब शाम को अपना बैग मांगने लगी तो कॉम्पलेक्स के कर्मचारी ने उसे बैग वापस नहीं दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी श्री बघेल ने बताया कि नाबालिग को 9 मार्च को कॉम्पलेक्स गई थी और उसे 13 मार्च तक बंधक बनाए रखा गया। इस दौरान चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मुखबिर से सूचना
बंधक और दुष्कर्म किए जाने की मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस सुलभ कॉम्पलेक्स पहुंची और नाबालिग को मुक्त कराया। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से तीन आरोपी जिनमें कॉम्पलेक्स के कर्मचारी बिहार के चकोमठ निवासी पिंकू चौधरी, मेहा निवासी रणधीर यादव व नई बस्ती निवासी अजय जैन को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।