पढ़िए पुलिस अधिकारी की गुंडागर्दी, कर्मचारियों का विरोध, शहर में ब्लेकआउट

अनूपपुर। शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे रक्षित निरीक्षक विजयकांत शुक्ला विद्युत वितरण केन्द्र चचाई पहुंचे, जहां उन्होने गालियों की बौछार करते हुये कहा किसने मेरे घर का कनेक्शन विच्छेद किया है। ड्यूटी मे तैनात कर्मचारी नारायण बरऊ ने बस इतना कहा कि अधिकारियों के निर्देश पर कनेक्शन विच्छेद किया गया है। रक्षित निरीक्षक का पारा सुनते ही चढ़ गया और अपनी गाड़ी से डण्डा निकालते हुये कर्मचारी पर बरसाना शुरू कर दिया।

कर्मचारी को विद्युत वितरण केन्द्र से जबरन उठाकर रात मे ही कनेक्शन जुड़वाया। सुबह कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ा उसके बाद मामले की शिकायत थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे की गई। कार्यवाही न होने पर शाम को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई कॉलोनी ब्लैक आउट कर दिया गया। वजह सिर्फ इतनी थी कि, उनके आवास क्रमांक बी 11 की विद्युत देयक राशि 29 हजार 195 रूपये जमा न होने के कारण विद्युत वितरण केन्द्र चचाई के द्वारा आवास का विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया था। पूरे मामले मे आरआई ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से बात करने के बजाए मारपीट करते हुये कर्मचारी को अपनी गाड़ी मे ले जाकर देर रात कनेक्शन जुड़वाया। जबकि इस बार विद्युत बिल बकायादारों को चुनाव मे नामांकन दाखिल करने तक से वंचित रहना पड़ा है।

डण्डे से होती रही बौछार
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चचाई के कनिष्ठ अभियंता के द्वारा चचाई थाने मे दी गई शिकायत मे स्पष्ट तौर पर लिखा गया कि रक्षित निरीक्षक विजयकांत शुक्ला के द्वारा विद्युत वितरण केन्द्र मे प्रवेश करते ही गालियों की बौछार कर्मचारियों के प्रति शुरू कर दी। इसके बाद अपनी गाड़ी से डण्डा निकालते हुये ड्यूटी पर तैनात विद्युत विभाग के कर्मचारी नारायण बरऊ व आलोक राय पर प्रहार शुरू कर दिया गया, जिससे दोनो के पैरो मे सूजन आ गई और वह चलने मे असमर्थ हैं।

महिला अधिकारी के नाम जातिसूचक गालियां
विद्युत वितरण केन्द्र चचाई की कमान जूनियर इंजीनियर प्रीति सिंह संभाले हुये हैं। जब आरआई विजयकांत शुक्ला के द्वारा देर रात कनेक्शन विच्छेद होने के मामले मे जिन कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही थी, वह चीख-चीखकर कह रहे थे कि साहब हमने अपने अधिकारी के आदेश का पालन किया है। तब गुस्से से आग बबूला रक्षित निरीक्षक के द्वारा नारी शक्ति पर भी गालियों की बौछार करते हुये अपमानित करने के साथ ही उसे जाति सूचक गालियां दी। इस बात की लिखित शिकायत कनिष्ठ अभियंता ने की है।

पड़ोसी जिले के बाद यहां भी रौब
बीते दिनो संभागीय मुख्यालय शहडोल के रक्षित निरीक्षक के द्वारा जिला चिकित्सालय मे पदस्थ डॉक्टर आदित्य द्विवेदी की धर्मपत्नी महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी की गई। वर्दी का रौब  झाड़ते हुये शहडोल के रक्षित निरीक्षक के द्वारा खड़े किये गये हंगामे का मामला शांत भी नही पड़ा था कि अनूपपुर के रक्षित निरीक्षक विजयकांत शुक्ला ने शुक्रवार की देर रात चचाई विद्युत वितरण केन्द्र के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुये नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। ऐसे मे दोनो जिलो के रक्षित निरीक्षकों के यह रूतबे अब जनता सीधे नुकसान पहुंचाते दिखाई पड़ रहे हैं।

ब्लैक आउट हुई ऊर्जा नगरी
शनिवार की दोपहर थाना चचाई मे पहुंचकर विद्युत कर्मचारी संघ के द्वारा वितरण केन्द्र चचाई के कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट की शिकायत दी गई वहीं पूरे मामले के संबंध मे पुलिस अधीक्षक को भी बताया गया, लेकिन रक्षित निरीक्षक के विरूद्ध दी गई शिकायत की पावती न देने व घंटो बाद भी उन पर एफआईआर दर्ज नही होने से आक्रोशित चचाई के कर्मचारियों ने पहले कॉलोनी को डार्क किया, उसके बाद मिले जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न हिस्सो की भी विद्युत सप्लाई बंद कर दी।

असमंजस मे विद्यार्थी
कॉलोनी के रहवासियों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग ५ बजे विद्युत वितरण केन्द्र चचाई के कर्मचारियों द्वारा ताप विद्युत गृह कॉलोनी की सप्लाई बंद कर दी गई। उसके बाद जिले के विभिन्न हिस्सो की भी विद्युत गुल हो गई। विद्युत गुल होने के कारण जहां १०वीं व १२वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी मे जुटे छात्रों को अपनी परीक्षा को  लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन छात्रों को नुकसान का सामना करना पड़ा वहीं व्यापारियों को भी उपभोक्ताओं के पहुंचने के बाद उन्हे व्यवस्थाएं न दे पाने के कारण नुकसान उठाना पड़ा। इस सारे नुकसान की भरपाई कौन करेगा। हालांकि कनिष्ठ यंत्री के द्वारा थाने को दी गई शिकायत मे दोपहर ही अवगत करा दिया गया था कि यदि आरआई विजयकांत शुक्ला के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नही की गई तो विद्युत सुधार कार्य नही किया जाएगा। इस स्थिति मे यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विजयकांत शुक्ला की होगी।

इनका कहना है
मेरी मां बीमार है और शाम को मुझे बिना कोई जानकारी दिये मेरे आवास का कनेक्शन काट दिया गया और एई से बात करने के बाद मैने स्वयं अपने वाहन से कर्मचारियों को वितरण केन्द्र से लाया और लाईन जुड़वाई। मेरे द्वारा उन्हे सिर्फ डांटा गया, किसी प्रकार से उनके साथ मारपीट या गाली गलौज नही की गई।
विजयकांत शुक्ला
रक्षित निरीक्षक अनूपपुर

इनका कहना है
हमारे विद्युत वितरण केन्द्र चचाई के कर्मचारी के साथ आरआई के द्वारा मारपीट की गई है, वजह सिर्फ यह थी कि वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का उनके द्वारा पालन करते हुये आरआई के आवास का विद्युत बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन विच्छेद किया गया था। हमने थाने मे शिकायत देने के साथ ही पुलिस अधीक्षक को शिकायत दे दी है, यदि कार्यवाही नही होगी तो कर्मचारी संघ निर्णय लेने के बाद आंदोलन की राह पर होंगे।
जीपी चौकसे
कनिष्ठ अभियंता
मप्रपूक्षेविविकं लिमिटेड अनूपपुर

इनका कहना है
विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा थाने मे शिकायत आरआई साहब के खिलाफ दी गई है। उसकी जांच एडीशनल एसपी कर रहे हैं। इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ कह पाएंगे।
संतोष वंशकार
थाना प्रभारी चचाई

इनका कहना है
पूरे मामले की जांच एडीशनल एसपी को सौंप दी गई है, जांच मे जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
निमिष अग्रवाल
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!