भोपाल। प्लेटफार्म टिकट अब 10 रुपए में मिलेगा। अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी। अभी एक प्लेटफार्म 5 रुपए में मिलता है। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मेला, रैली आदि होने पर प्लेटफार्म टिकट की दरों में इजाफा करने का अधिकार मंडल रेल प्रबंधक को दे दिया गया है। स्टेशनों में भीड़ रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है। सभी जोन को नए रेट वाले प्लेटफार्म टिकट छापने के लिए कहा गया है। नए टिकट नहीं आने तक पुराने टिकटों में ही 10 रुपए का स्टांप लगाकर बेचा जाएगा।