भोपाल। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की छापामार कार्रवाई के बाद कमलकृष्ण और ऋषिकेश बिल्डर्स ने एक करोड़ 40 लाख रुपए की राशि सरेंडर की है। छापे के दौरान डिपार्टमेंट की टीम को रजिस्ट्री समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट को कमलकृष्ण और ऋषिकेश बिल्डर्स द्वारा करोड़ों की टैक्स चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी।
![]() |
ये है आरोपियों का पॉलिटिकल कनेक्शन |
शिकायत के आधार पर 6 टीम ने मंगलवार दोपहर कमलकृष्ण, ऋषिकेश बिल्डर्स समेत इनके पार्टनर और ऑशिमा मॉल के डायरेक्टर संजय बूलचंदानी के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। इसका नेतृत्व डिपार्टमेंट के रीजनल डिप्टी कमिश्नर ओपी पांडे कर रहे थे। जिन स्थानों पर छापा मारा गया, उनमें बिल्डर का सात नंबर बस स्टॉप ऑफिस समेत कई साइट शामिल है। इस दौरान फर्म ऋषिकेश बिल्डर्स की ओर से एक करोड़ रुपए और कमल कृष्ण बिल्डर्स की ओर से 40 लाख रुपए सरेंडर किए गए हैं। टीम को दस्तावेज की छानबीन के दौरान करोड़ों की टैक्स चोरी के खुलासा होने की उम्मीद है।