बैतूल में एक युवती पर तेजाब फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि जब वो कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी अशोक यादव नाम के युवक ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। अशोक आर्मी का जवान है।
बताया जा रहा है कि आरोपी के परिजन लड़की के घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उनका कहना है कि शादी से मना करने पर ही युवक ने तेजाब से हमला कर दिया। घटना में युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। वहीं युवती का माथा और हाथ झुलस गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन घटना में युवक के गंभीर रूप से घायल होने की मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस जांच कर पता करने की कोशिश कर रही है कि युवक घटना में घायल हुआ है या फिर उसके ऊपर भी किसी ने तेजाब डाला है।