इंदौर। इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक को लात मारने के आरोपों से घिरे आईएमएस के शिक्षक आलोक मालवीय ने रविवार शाम इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के साथ ही शिक्षक ने न केवल खुद पर लगाए आरोपों को गलत बताया। बल्कि यूनिवर्सिटी के रवैये पर सवाल खड़े कर निष्पक्ष जांच की चुनौती भी दे दी।
अवकाश होने के बावजूद रविवार शाम को मालवीय ने आईएमएस निदेशक प्रो. पीएन मिश्रा को फोन करके बुलाया और कुलपति के नाम इस्तीफे के साथ एक लंबा-चौड़ा खत भी सौंप दिया। शिक्षक ने इस खत में पूरे विवाद की जड़ में छिपे पुराने विवाद का भी जिक्र किया है। उन्होंने पुराने मामले की जांच दबाए जाने का आरोप लगाया।
- prestige institute of management and research indore
- ims indore
- Institute of Management Studies