भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने आज जिला (शहर) कांगे्रस अध्यक्षों की बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किये:-
प्रस्ताव ....1....
डाॅ. मनमोहनसिंह जी द्वारा अपने दस वर्षीय प्रधानमंत्रितत्व काल में प्रभावी रूप से राष्ट्र का नेतृत्व किया गया, जिससे दुनिया में मंदी के दौर के बावजूद भी भारत एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर कर विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बना। उनका राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय योगदान रहा है, जिससे किसान, युवा, अनुसूचित जाति, जन जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को विशेष लाभ मिला है। उनकी विद्वता, कर्तव्य निष्ठा, देश भक्ति, एवं स्वच्छ छवि की ख्याति हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। विश्व के अनेक गणमान्य नेताओं ने समय-समय पर डाॅ. सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
हम प्रदेश के सभी कांग्रेसजन न्यायालय द्वारा उनके विरूद्ध सम्मन जारी किये जाने से दुखी एवं स्तब्ध है, तथा इस घटना क्रम में पूरी पार्टी एकजुटता जाहिर करती है। हमें भारतीय न्याय पालिका में पूर्ण विश्वास है, सत्य की जीत होगी।
प्रस्ताव ....2....
मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि एवं ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों की रबी की खड़ी एवं कटी हुई फसलें चैपट हो गई है । इस भीषण प्राकृतिक आपदा के मौके पर कांग्रेस पार्टी किसान भाईयों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि केन्द्र सरकार इस घड़ी में प्रदेश को 10 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दे । पार्टी यह भी मांग करती है कि विगत दो वर्षों में हुई खरीफ फसल एवं रबी की नुकसानी की 2000 करोड़ से अधिक की जो दावा राशि सरकार को प्राप्त हुई है, उसे तत्कल पूर्ण रूपेण बांटा जावे ।
बीमा दावा राशि के भुगतान हेतु मध्यप्रदेश सरकार ग्वालियर उच्च न्यायालय के निर्देशों की भी अवहेलना कर रही है, जो अति अमानवीय एवं अवमानना कारक कदम है। न्यायालय द्वारा निश्चित 3 माह की अवधि पूरी हुए भी एक साल से अधिक हो गया है, और आज दिनांक तक शत-प्रतिशत राशि नहीं बांटी गई है। पार्टी इसकी निन्दा करती है।
पार्टी यह भी मांग करती है कि प्रभावित किसान के 5 वर्षों के समस्त कर्जे, बिजली के बिल प्राथमिक सहकारी समितियों की समस्त वसूलियां माफ की जावे।
प्रस्ताव ....3....
मध्यप्रदेश में की विद्युत कंपनियों द्वारा प्रस्तावित बिजली की दरों में 24ः बढोत्तरी का मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पुरजोर विरोध करती है तथा मानती है कि उपभोक्ता विशेषकर किसानों पर यह कुठााराघात है।
कांग्रेस पार्टी म.प्र. विद्युत नियामक आयोग से मांग करती है कि रेगुलेटरी कमीशन इस बात की जांच करे कि कंपनियां शासकीय उर्जा उत्पादन इकाईयों से शत-प्रतिशत बिजली न खरीदकर मंहगी बिजली खरीद रही है।
रेगुलेटरी कमीशन को यह भी जांच अपने टेरिफ प्लान में सुनिश्चित करना चाहिए कि निजी उत्पादकों से अनुबंधित मात्रा से कम बिजली क्यों खरीदी जा रही है। जिसका बोझ आम उपभोक्ता पर डाला जा रहा है। कांग्रेस पार्टी विद्युत कंपनियों द्वारा प्रस्तावित दर वृद्धि के विरूद्ध जन अभियान छेड़ेगी।
प्रस्ताव ....4....
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी की एनडीए सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा करवाई गई जासूसी की घोर निन्दा करती है । यह कदम जनतंत्र को कमजोर तथा विपक्ष की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का यह प्रयास घोर निंदनीय है तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है।