बैतूल| शिक्षक अध्यापक महासंघ की जिला स्तरीय बैठक कर्मचारी भवन में हुई। बैठक में प्रांतीय महासचिव सुभाष शर्मा समेत पदाधिकारी मौजूद थे। पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार संजय बारस्कर को एमडीएम की व्यवस्था से शिक्षकों को मुक्त करने और वेतन आहरण की व्यवस्था बीईओ को नहीं सौंपे जाने की मांग की गई। बैठक में श्री शर्मा ने शिक्षक अध्यापक महासंघ की आवश्यकता पर जोर देते हुए कार्यकारिणी के विस्तार की बात रखी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में शिक्षक-अध्यापक महासंघ की इकाई का विस्तार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संगठन एकजुट होगा तो उनकी मांगें सुनी जाएंगी। इस मौके पर बैतूल ब्लाक अध्यक्ष दीपक भलावी, आमला के शैलेंद्र सूर्यवंशी, आठनेर के हरिराम मालवीय, चिचोली का रेखा मरकाम को अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा कमलेश नायक को जिला सहसचिव नियुक्त किया गया। बैठक में शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखीं। इसमें पदोन्नति तथा प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन भुगतान को लेकर पुरजोर संघर्ष करने की बात कही गई। बैठक में प्रमुख रूप से महासंघ के जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर, देवीदास खातरकर, शिवजी सूर्यवंशी, दीपक भलावी, केएल चौधरी, मूलचंद कापसे, वीएस चौहान, गुलाब सिंह धुर्वे, अभय सिंह गहलोत, अजाबराव पवार, उमेश कुमार, सुभाष राठौर, राजेंद्र सिंह धुर्वे, धीरेंद्र ठाकरे, मदनलाल डढोरे, संजय कुमार मरावी, बीआर गायकवाड़, ओपी साहू, वीएस चौहान मौजूद थे।