शादी के लिए बैंक की नौकरी छोड़ेंगी प्रियंका

टीम इंडिया के शानदार खिलाडी सुरेश रैना मेरठ के दामाद बनने जा रहे है। रैना की शादी मेरठ की प्रियंका चौधरी से तय हो गयी है। सुरेश की होने वाली संगिनी फिलहाल एम्सटर्डम के एक बैंक में कार्यरत है। शादी की तैयारियो के चलते दुल्हन भारत लौट चुकी है।

बताया जा रहा है कि नीदरलैंड के बैंक की अधिकारी प्रियंका चौधरी गाजियाबाद के राजनगर में हाउस वाइफ बनकर रहेंगी। उन्होंने अपनी नौकरी से रिजाइन किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आगामी एक-दो दिन में ही रिजाइन की सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी।

दरअसल मेरठ के सुशांत सिटी में रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक तेजपाल चौधरी सुरेश रैना के पिता के पुराने दोस्त है, लेकिन ये दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने जा रही है। प्रियंका के भाई अभिषेक ने रिश्ता तय होने की जानकारी दी है।

दोनों परिवार के लोग अब शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वीवीआईपी के सीएमडी और रैना के परिवार के करीबी प्रवीन त्यागी के अनुसार प्रियंका ने नीदरलैंड स्थित बैंक को अपना रिजाइन लेटर भेज दिया है। जल्द ही वहां सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि सुरेश रैना और प्रियंका की शादी पूरी तरह से वैदिक रीति-रिवाजों के हिसाब से होगी। गाजियाबाद के ही एक पंड़ित शादी में मंत्रोच्चारण करेंगे। शादी की तैयारियां अंतिम चरणों में है। शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों की लिस्ट फाइनल की जा रही है। उन्होंने बताया कि शादी में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!