भिंड। हाईस्कूल के हिंदी के पेपर में गुरुवार को अटेर के विंडवा और चौम्हो परीक्षा केंद्र पर हुए उपद्रव और पथराव की घटना के बाद कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने दोनों परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है। इन सेंटरों पर नकल माफिया ने कब्जा कर छात्रों को नकल कराई थी। कलेक्टर ने विंडवा के सेंटर को भिंड किया है और चौम्हो के सेंटर को स्टेशन रोड के पास मुरलीपुरा में कर दिया है।
SDOP पर हुआ था पथराव
गुरुवार को हाईस्कूल के पेपर में जब अटेर एसडीओपी चंद्रपाल सिंह तोमर और तहसीलदार आरए प्रजापति नकल रोकने गए थे तब नकल माफिया ने उन पर पथराव कर दिया था। पथराव में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए था।
इसके बाद पुलिस ने जान बचाने के लिए 5 आंसू गैस के गोले चलाए थे तब नकल समर्थक भागे। कलेक्टर ने नकल की स्थिति को देखते हुए विंडवा के सेंटर को भिंड में जनता गर्ल्स स्कूल में और चौम्हो का सेंटर मुरलीपुरा के लालबहादुर शा़स्त्री स्कूल में किया है।
