भोपाल। भोपाल पिक्चर के बैनर तले निर्मित हो रही हिंदी फीचर फिल्म 'सत्ता परिवर्तन' के लिए सोमवार को शहर में ऑडिशन होंगे। होशंगाबाद रोड स्थित सी-21 मॉल, सेकेंड फ्लोर के पॉइजन पब में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होने वाले इस ऑडिशन में अलग-अलग रोल के लिए युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा।
फिल्म के निर्देशक मनीष सोनी के मुताबिक, पॉलिटिकल क्राइम, करप्शन और यूथ पर फोकस इस फिल्म की शूटिंग सीहोर और भोपाल की लोकेशंस पर अप्रैल से शुरू होगी। यह पहला अवसर होगा, जब फिल्म के लिए मुख्य आर्टिस्ट मध्य प्रदेश से ही लिए जाएंगे, जबकि सपोर्टिंग कास्ट मुंबई से होगी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर- 7747927777, 9301953493 पर।
