यंग जेनरेशन के लिए मर्सिडीज की नई कार

लग्जरी कारों की सरताज मर्सिडीज ने यंग जेनरेशन को लुभाने के लिए कल बी क्लास को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस साल मर्सिडीज का ये तीसरा लॉन्च है। और भले ही कारों की बिक्री की रफ्तार स्लो हो, मर्सिडीज तो इस साल 12 लॉन्च और करने वाली है।


लग्जरी कार सेगमेंट में अपनी पोजिशनिंग को बेहतर बनाने में मर्सिडीज कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी वजह से कंपनी ने टूर कार बी क्लास को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस फेसलिफ्ट वाली बी क्लास की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 28 से 29 लाख रुपये के बीच है। बी क्लास दिखने में जरूर हैचबैक लगती है लेकिन कंफर्ट और स्पेस के मामले में सेडान कार को टक्कर देती है। नई बी क्लास में कई छोटे-छोटे कॉस्मैटिक बदलाव के साथ इसके डीजल इंजन को भी पावरफुल बनाया गया है। इसी वजह से डीजल इंजन वाली बी क्लास अब 134 बीएचपी देती है। जबकि पेट्रोल वेरिएंट वाली बी क्लास के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई बी क्लास के साथ कंपनी ने ए क्लास को भी कुछ नये फीचर के साथ लॉन्च किया। ए क्लास में अब सनरूफ स्टैंडर्ड फीचर किये गये हैं। सस्पेंशन को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। और डीजल वेरिएंट में पावर अब 134 बीएचपी मिलता है। इन सब फीचर के बाउजूद भी कंपनी ने ए क्लास की कीमत 26 से 27 लाख रुपये रखी है। यानी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं। कंपनी का कहना है कि कुल बिक्री का 25 फीसदी हिस्सा इन्हीं दो कारों से आता है। और 2012 से अभी तक ए क्लास और बी क्लास को मिलाकर 3200 यूनिट देश में बिक चुके हैं।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!