भोपाल। भाजपा के भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह पर खदान संचालकों से टेरर टैक्स वसूली का आरोप लगा है। एक ओडियो टेप लीक हुआ है जिसमें विधायक महोदय एक खदान संचालक को धमकी दे रहे थे। कह रहे थे कि अब तक पैसे क्यों नहीं पहुंचाए, यदि 20 तरीख तक नहीं मिले तो हत्या के मामले में फंसा दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार रेत खदान के संचालक चौहान से भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने दबंगाई भरे लहजे में कहा कि तय समय पर रकम क्यों नहीं पहुंचाई गई, यदि रकम नहीं पहुंचाई तो झूठे हत्या के मामले में भी पुलिस प्रशासन से मिलकर फंसा दिया जाएगा। इस आडियो में विधायक ने रेत खदान संचालक से गाली गलौच भी की है। साथ ही इन्होंने धमकी दी कि यदि 20 तारीख की शाम तक रुपए नहीं आए तो आगे ओर भी बुरा हो सकता है।