भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में एक ओला पीड़ित किसान ने आत्महत्या कर ली। उसकी लाश उसी के घर में फंदे पर झूलती मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, प्रशासन ने मृतक के परिवार को अभी तक कोई मदद नहीं दी है।
सूखी सेवनिया पुलिस ने बताया कि मुगालिया कोट निवासी मदन लाल पिता रामलाल आज मंगलवार को करीब 4 बजे अपने घर में फांसी का फंदा तैयार कर उस पर झूल गया। जब इसके पुत्र ने पिता को फंदे पर लटका देखा तो उसने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा खोला और फंदे से मदनलाल को उतारा। इसके बाद जब तक मदनलाल को उपचार के लिए ले जाते उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मदनलाल के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिनों हुई बारिश से मदनलाल काफी परेशान थे। दुख भुलाने के लिए किसी ने मदनलाल को शराब भी पिलाई थी लेकिन फिर भी उसके आंसू बंद नहीं हो रहे थे। वो लगातार विलाप कर रहा था। रात बीतने के बाद, जब सुबह सबकुछ सामान्य हुआ तो लोग अपने कामकाज में लग गए। इधर घर में अकेले किसान ने फांसी लगा ली।