अमित शर्मा/झाबुआ। जिले के रानापुर में अपनी तरीके का यह पहला मामला आया ह ।यह मामला झाबुआ जिले के रानापुर तहसील का है। यहां के उमरिया वैजंत्री गांव में अनसिंह भूरिया सरपंच का चुनाव हार गए। इसके बाद से ही वह इस तरह की हरकत पर उतर आए है। दरअसल, अनसिंह भूरिया उमरिया वैजंत्री गांव के किनारे पर रहते है। उनका मकान जिस रास्ते पर है वह दो गावो (वैजंत्री उमरिया सालम गांव) को जोड़ता है। जब से अनसिंह चुनाव हारे है उसके बाद से उन्हें जिस पर वोट नहीं देने का शक है उसका उन्होंने एक गांव से दूसरे गांव में जाना बंद करा दिया है। अनसिंह को जिस पर भी शक है कि वह उन्हें गांव की सीमा पार करने नहीं दे रहा है।
यदि कोई उमरिया वैजंत्री से उमरिया सालम आना चाहता है या फिर सालम से वैजंत्री तो उसके लिए अनसिंह रास्ता रोककर खड़ा हो जाता है। ऐसे में यदि कोई विरोध करता है तो अनसिंह उनके साथ मारपीट करता है और उन्हें भगा देता है। यह सब पिछले कुछ दिनों से यह चल रहा है। होली के दिन भी कई लोग इस वजह से अपने गांव नहीं जा सके। अनसिंह भूरिया के इस आतंक के खिलाफ विगत दिनों रानापुर पुलिस थाने पर शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने भगोरिया में व्यस्त होने से आदमचैक काट दिया।
