इंदौर। अदालत के एक आदेश के चलते इंदौर कलेक्टर के आफिस फर्नीचर सहित कार व अन्य वाहनों को कुर्क कर लिया गया। यह कुर्की हितग्राहियों को समय पर मुआवजा नहीं देने के कारण की गई।
अदालत के आदेश के चलते मंगलवार को इंदौर के कलेक्टर की कार सहित आफिस फर्नीचर कुर्क किया गया। ये कुर्की इंदौर उज्जैन फोरलेन के लिए किसानों से ली गयी जमीन का मुआवजा नही दिए जाने की वजह से की गई।
हालांकि बाद में मुआवजा देने के आश्वाशन के बाद इन वाहनों की जप्ती दिखा वापस सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसर कलेक्टर की ईको स्पोर्ट का , एम्बेसेडर, चार बोलरों के अलावा आफिस फर्नीचर सत्तर लाख के मुवावजा के लये कुर्क की गई थी।