भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ व्यापमं घोटाले में एसआईटी को हलफनामा देने के बाद वकील सतीश अहेलिया ने सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बुधवार को एसआईटी में शिकायत की है कि सिंह की सिफारिश पर अरविंदो मेडिकल कॉलेज में एडमीशन हुए हैं।
शिकायत के साथ अहेलिया ने एसआईटी से डॉ.विनोद भंडारी और दिग्विजय सिंह के मोबाइल नंबरों की जांच करने की मांग भी उठाई है। सतीश अहेलिया ने कहा है कि दिग्विजय की सिफारिश पर पीएमटी और प्रीपीजी में एडमिशन हुए हैं।
अरविंदो मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ.विनोद भंडारी के साथ दिग्विजय सिंह के रिश्ते हैं। इंदौर के तन्मय सिंघई की फीस कम करने को लेकर सिंह ने डॉ.भंडारी को निर्देशित किया था।एमबीबीएस में एडमीशन के लिए 19 लाख मांगे गए थे। 10 लाख दिए जा चुके हैं और बाकी 9 लाख के लिए दवाब बनाया जा रहा है।
इससे जाहिर है कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए किस तरह से लेन-देन होता था। अहेलिया ने पत्र के साथ दिग्विजय सिंह के मोबाइल नंबर और डॉ.भंडारी का नंबर देते हुए एसआईटी से मांग की है कि इस जांच कराई जाए ताकि मेडिकल में एडमिशन के फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके।
