कालाबाजारी के लिए जा रही थी गरी​बों की मिठास, पुलिस ने पकड़ी

महेश मिश्रा/भिंड। मेहगांव थाना पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए कालाबाजारी के लिए लाई गई 300 बोरी चीनी को जप्त किया हैं ये पीडीएस की चीनी एक घर मै बने गोदाम मई इकट्ठा किया जारहा था और मेहगांव लीड की इस चीनी को यंहा से कालाबाजारी के लिए ले जाने की तैयारी हो रही थी पुलिस ने चीनी के साथ एक ट्रेक्टर को जप्त कर मामले की जाँच शुरु कर दी प्रसासन की नाक के निचे सालो कालाबाजारी का खेल खेला जा रहा था।

त्यौहार के समय एक और जहां गरीब सरकारी चीनी की आस मैं राशन की दुकानों के चक्कर काटने को मजबूर है वही दूसरी और गरीबो के लिए लाई गई सरकारी चीनी गरीबो के त्यौहार मै मिठास घोलने की बजाय कालाबाजारियों की जेब गर्म करने का के काम आ रही है..... मेहगाव् लीड की 300 बोरी पीडीएस की चीनी को कालाबाजारी के लिए ले जाते समय मेहगांव थाना पुलिस ने जप्त किया.....एक और जन्हा मेहगाओ मै अरसे से ये कालाबाजारी की जा रही थी वही  इस क्षेत्र के कई गावो में महीनो से गरीबो को चीनी क़ा एक दाना तक नसीब नही हुआ।

प्रसासन की नाक के निचे सालो से इस प्रकार सरकारी राशन की कालाबाजारी की जा रही थी और कई बार शिकायतों के बाद भी क़ोई कार्यवाही न होने से प्रसासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हे जिस घर पर मेहगाव् लीड की मिलीभगत से ये चीनी पंहुची उसका मालिक कार्यवाही की भनक लगते हई फरार हो गयां हालाँकि पुलिस मामले की जाच के बाद कड़ी कार्यवाही कर अस्वासन दे रही हैं वही  एसडीएम साहब तो प्रतिवेदन न मिलने का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये।

बहरहाल पुलिस मामले की निस्पक्ष जाच का अस्वासन दे रही लेकिन बड़ा सवाल ये है की सालो से ये कालाबाजारी का खेल क्या प्रसासन की अनदेखी मै हो रहा था या प्रसासन की छत्रछाया मै ये पूरा खेल हो रहा था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!