ग्वालियर। रेल की रिजर्व सीट किसी दूसरी यात्री को एलाट करने पर गुना के जिला उपभोक्ता विभाग प्रतितोषण फोरम ने पश्चिम मध्य रेलवे जयपुर के डीआरएम वाणिज्य व गुना स्टेशन मास्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
फोरम ने 24 नवम्बर 2014 को डीआरएम व स्टेशन मास्टर पर 10 हजार का जुर्माना लगाया था। समयसीमा में जुर्माना अदा न करने पर फोरम ने वारंट जारी किये हैं। फोरम में गुना आदर्श काॅलौनी निवासी 74 वर्षीय बीएन पारिक ने दयोदय एक्सप्रेस का 15 जून 2011 को जयपुर से गुना के लिये टिकट बुक कराया था, उसका कहना हैं कि मेरे साथ अन्याय हुआ है। मुझे खड़े-खड़े यात्रा करनी पड़ी। फोरम ने माना कि सेवा में कमी हैं। साढ़े तीन साल से अधिक समय तक वृद्ध ने कानूनी लड़ाई लड़ी।
