इंदौर। गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 56वें जन्मदिवस के अवसर पर पितृ पर्वत पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं ऐसा कोई भी काम नहीं करूंगा जिससे आप लोगोंं का सिर शर्म से झुके। इसके लिए हमे चाहे जो भी करना पड़े। मैं आप लोगों को कभी शर्मिंदा नहीं होने दूंगा।
मजाकिया लहजे में शिवराज सिंह ने कहा कि वैसे तो मैं जन्मदिन तो कभी मनाता नहीं हूं। क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खंडवा जाना था तो उनकी आगवानी करने के लिए यहां आया हुआ था। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया था कि आप इंदौर तो जा ही रहे है। तो एयरपोर्ट से थोड़ा बाहर निकल जाइएगा , क्योंकि कार्यकर्ताओं के आपके उपलक्ष्य में एक छोटा सा कार्यक्रम रखा है। मैं कार्यकर्ताओं को प्यार देखकर यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि यह मेरा जन्मदिवस नहीं बल्कि संकल्प दिवस है। मैं पितृ पर्वत पर हनुमान जी को साक्षी मानकर यह संकल्प लेता हूं कि प्रदेश को दुनिया का एक नंबर का राज्य बनाके लोगों को दिखाउंगा। मेरा एक ही सपना है कि सब सुखी और निरोग रहे। इसके अतिरिक्त मैं लोगों से अपील करता हूं कि खेती को लाभ का धंधा बनाए। सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास करेगी। मैं चौबीस घंटे में अठारह घंटे काम करता हूं मात्र इसलिए कि मप्र देश के ही नहीं दुनिया के नक्शें पर छाए।
इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर सीएम के साथ महापौर मालिनी गौड़ , सभापति अज्य नरूका सहित कई भाजपाई मौजूद थे।
नहीं काटे केक
पितृ पर्वत पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री चौहान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर अच्छा- खासा केक लेकर आए हुए थे। कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि मुख्यमंत्री केक काटे। परंतु सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं आज - तक अपने जन्मदिन पर केक नहीं काटा हूं और मुझे अच्छा भी नहीं लगता।
हां यह जरूर है कि दूसरों के जन्मदिन पर केक काट देता हूं।मालिनी ने मोदी को दी सफाई अभियान की जानकारी गुरूवार को सुबह शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगवानी करने गई महापौर मालिनी गौड़ ने पहले प्रधानमंत्री की आगवानी की। इसके बाद शहर में बिगत दिनो 85 वार्डो में चलाए गए स्चव्छता अभियान की जानकारी मोदी को दी। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालिनी गौड़ को इस काम के लिए बधाई दी और कहा कि मैं आपकी पोस्ट को फेसबुक पर शेयर भी किया था।
