भोपाल। भले ही भर्ती घोटाले के कारण शिवराज सरकार की हालत खस्ता हो गई हो परंतु मप्र में घोटालों का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूलों में छात्रवृत्ति घोटाला खुलेआम जारी है। खुलेआम से तात्पर्य शतप्रतिशत खुलेआम। सरकारी रिकार्ड में खुलेआम। 8वीं पास व्यक्ति भी समझ जाएगा कि यह घोटाला है, लेकिन शिक्षा विभाग चुप है। शायद कमीशन आला अधिकारियों तक पहुंचता होगा इसलिए।
यहां हम केवल एक नमूना पेश कर रहे हैं जो भोपाल समाचार डॉट कॉम को एक जागरुक पाठक ने भेजा है। इसमें 95 स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति 1 ही बैंक अकाउंट में जमा कराई गई है। जानकारी शिक्षा पोर्टल पर सार्वजनिक भी है परंतु अभी तक अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। शायद किसी शिकायत का इंतजार कर रहे हैं, तो लीजिए, अब खुलासा भी कर दिया। इस समाचार को शिकायत मान लीजिए और कीजिए कार्रवाई। यह रही वो शीट जो इस मामले का सबसे बड़ा सबूत है और कीजिए छानबीन पूरे मध्यप्रदेश की। देखते हैं कितने ईमानदार हैं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी।
इसकी पीडीएफ फाइल भोपाल समाचार के पास सुरक्षित है। यदि जांच में चाहिए तो उपलब्ध करा दी जाएगी।

.jpeg)
.jpeg)