भोपाल। राजधानी का चार इमली इलाका जहां मध्यप्रदेश के तमाम ताकतवर अधिकारी रहा करते हैं, में एक युवक की सड़ी गली लाश मिली है। माना जा रहा है कि इसकी हत्या कहीं और की गई है और जब लाश बदबू मारने लगी तो उसे कपड़े पहनाकर यहां फैंक दिया गया। यह हत्या किसी सरकारी बंगले में हुई है या कहीं और यह जांच का विषय है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस इलाके में मंत्री और अफसरों का निवास है। शव की जानकारी एक शख्स ने सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस को दी थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हबीबगंज थाने के टीआई सुधीर अरजरिया आस-पास के लोगों से पूछताछ कर शव के बारे में पता लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है। शव का चेहरा और एक हाथ बुरी तरह से सड़ चुका है। पुलिस के अनुसार चेहरा पहचानने की स्थिति लायक भी नहीं है। हालांकि मृतक के शरीर पर जो कपड़े है, उनकी स्थिति काफी अच्छी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कहीं और करके लाश को चार इमली घटनास्थल पर फेंका गया है।