सेना के जवानों का जनरल कोच पर हमला, यात्रियों को पीटा

इटारसी। शनिवार रात लोतिट से गोरखपुर जाने वाली गोहाटी एक्सप्रेस में कुछ आर्मी जवानों ने जमकर उत्पात मचाया। जवानों ने जनरल कोच में सफर कर रहे यात्रियों की पिटाई करते हुए उन्हें कोच से उतार दिया। जवानों की मनमानी से नाराज सारे यात्रियों ने इंजन के सामने खड़े होकर हंगामा कर ट्रेन रोक दी। इस विवाद के चक्कर में डेढ़ घंटे ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही।

आरपीएफ-जीआरपी फोर्स पहुंचने के बाद किसी तरह यात्रियों को समझाईश देकर लगभग 11:30 बजे ट्रेन को यहां से रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन के पीछे लगे जनरल कोच में सवार कुछ आर्मी जवानों ने सवार यात्रियों को कोच खाली करने के लिए आउटर से धमकाना शुरू कर दिया था, जैसे ही इटारसी स्टेशन पर ट्रेन पहुंची।

आर्मी जवानों ने यात्रियों को खदेड़कर कोच से उतार दिया। मुबंई से एयरफोर्स की परीक्षा देकर लौट रहे युवक अभिषेक कुमार ने बताया कि लगभग 40 यात्रियों को जवानों ने कोच से भगा दिया। मुबंई से लौट रहे नूर मोहम्मद ने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की गई।

जवानों की गुंडागर्दी से नाराज यात्रियों ने इसकी शिकायत पुलिस को की लेकिन आर्मी जवानों पर किसी तरह की कार्रवाई न होने पर यात्री इंजन क्रं.डब्लयू डी पी फोर डी 40194 के सामने ट्रेक पर खड़े हो गए। कई बार ड्राइवर ने ट्रेन चलाने का प्रयास किया लेकिन यात्रियों ने चैन पुलिंग कर दी।

सूचना पर आरपीएफ-जीआरपी जवान यहां पहुंचे और उन्होंने दूसरे कोच में यात्रियों को शिफ्ट कराया। यात्रियों ने बताया कि आर्मी जवान जनरल कोच को आर्मी आरक्षित बता रहे थे। इस बात का विरोध करने पर कुछ यात्रियों को पीटा भी गया।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!