इंदौर। बीएड कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में फॉर्म सत्यापन की मियाद आगे बढ़ा दी गई है। उच्चशिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार अब 12 मार्च तक उम्मीदवार चिन्हित कॉलेजों में फॉर्म का सत्यापन करवा सकेंगे।
पहले 5 मार्च तक मियाद थी। इसके बाद बढ़ाकर 9 मार्च की गई। अब दूसरी बार तारीख बढ़ाई गई है। इसके बाद भी कॉलेज वालों को सीटें खाली रहने का डर है। दरअसल एनसीटीई के निर्देशानुसार इस बार से कोर्स दो वर्ष का कग दिया है। साथ ही फीस भी दोगुनी कर दी गई हैं। ऐसे में प्रवेश संख्या घटना तय माना जा रहा है। कॉलेज चाहते हैं कि यदि उच्च शिक्षा विभाग आवेदन भरने की तारीख आगे बढ़ाए तो जो उम्मीदवार प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें मौका मिलेगा।