इंदौर। संकुल प्राचार्य इतने व्यस्त हो गए कि शिक्षकों की तनख्वाह देना ही भूल गए। ऐसा पांच संकुलों के करीब 250 शिक्षकों के साथ हुआ। एक संकुल में तो तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली, जबकि कहीं दो-दो महीने बीत गए। तंगी ने शिक्षकों की होली फीकी कर दी है।
तीन महीने से शिक्षक संकुलों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कभी बजट का तो कभी समय की कमी का हवाला देकर लौटा दिया जाता है। इसी तरह खुड़ैल, कनाड़िया, हातोद और रालामंडल संकुलों में दो-दो महीने से शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से परिवार का पूरा बजट गड़बड़ा गया है। होली का त्योहार फीका हो गया। कर्मचारी नेता हरीश बोयत और प्रवीण यादव ने बताया कि प्राचार्यों से इस संबंध में बात की लेकिन इस समय सभी के बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्त होने के कारण काम नहीं बढ़ पा रहा है। दो दिन में शिक्षकों को वेतन नहीं मिला तो हम डीईओ को ज्ञापन सौपेंगे। -नप्र
शिकायत नहीं की
फिलहाल शिक्षकों ने विभाग को शिकायत नहीं की है। वेतन न बंटे, ऐसी आशंका कम है। इस बारे में पता करवाते हैं। प्राचार्यों को जल्द से जल्द वेतन जारी करने के निर्देश देंगे।
किशोर शिंदे, जिला शिक्षा अधिकारी, इंदौर