मारुति सुजुकी दरवाजे में खामी को ठीक करने के लिए 33,098 अल्टो 800 और अल्टो K10 कारें वापस लेगी। इनमें 19,780 अल्टो 800 कारें हैं, जबकि अल्टो K10 की संख्या 13,318 है।
देश की दिग्गज कार कंपनी ने यह एलान करते हुए कहा है कि आठ दिसंबर, 2014 से 18 फरवरी, 2015 के बीच बनीं कारें ही इस वापसी (रिकॉल) के दायरे में आएंगी। मारुति ने बीते साल दिसंबर में भी क्लच में गड़बड़ी के चलते 3,796 सियाज कारें वापस ली थीं।
कंपनी के मुताबिक, उसकी ओर से गड़बड़ी वाली कारों के दाएं दरवाजे की लैच असेंबली को मुफ्त में बदला जाएगा।
हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों से कहा है कि अगर किसी कार में ऐसी गड़बड़ी है तो भी ग्राहकों को कोई खतरा नहीं है। कंपनी दबाव डालने पर दरवाजे के अंदर से खुलने की संभावना को देखते हुए अपनी ओर से इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने की पहल कर रही है।