बडवानी। मध्यप्रदेश के बडवानी की केन्द्रीय जेल में निर्माण कार्य की खुदाई के दौरान विक्टोरिया कालीन सिक्के मिले हैं। केन्द्रीय जेल के अधीक्षक एनएस ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने हेतु नौ मार्च को खंभे गाड़ने के लिए खुदाई की जा रही थी, तभी चांदी के तीन सिक्के प्राप्त हुए थे. इसकी सूचना जिला कलेक्टर को दिए जाने पर कल अपरान्ह अधिकारियों के दल ने जांच कर प्रतिवेदन सौंप दिया है.
उक्त विक्टोरिया कालीन तीन सिक्कों में से एक पर सन 1862 अंकित है. उन्होंने बताया कि पूर्व में खुदाई वाले स्थान पर सेल थी. उसके निर्माण के दौरान पूजा में ये सिक्के नींव में डाल दिए जाने की सम्भावना जताई गयी है.