ग्वालियर/दतिया। पटवारियों से परेशान ओला पीड़ित किसानों ने दतिया में कलेक्टर के ऊपर ओले फेंक दिए। ग्वालियर-चंबल संभाग के 6 जिलों में किसानों ने सोमवार की सुबह 14 जगहों पर चक्काजाम कर दिया। वहीं श्योपुर में सरकारी रिकॉर्ड में नुकसान न बताने पर ग्रामीणों ने पटवारी के साथ झूमाझटकी की।
मुरैना में भारी नुकसान को देखते हुए खुद कलेक्टर, सीईओ और प्रभारी मंत्री ने फसलों का जायजा लिया। शिवपुरी और दतिया में रविवार रात दोबारा ओले गिरने से 2 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गए।
मालवा-निमाड़ में भी प्रदर्शनसर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को मंदसौर, नीमच, धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, रतलाम जिले में किसानों ने ज्ञापन दिए। उज्जैन में बड़ी संख्या में किसान खराब फसल लेकर आए और प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।