भोपाल। सहकारी भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों केवल नियमित वेतन की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। 25 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया है एवं 12 मार्च को सभी आंदोलनकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन भोपाल में होगा।
जयराज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश चाहे हमारे हजारों ज्ञापनों का जवाब न दे हमारी बात सुनने का समय न हो किन्तु जिला सहकारी भूमि विकास बैंक कर्मचारियों की गत 3 वर्षो से मात्र एक ही मांग है कि प्रदेश भर के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल जाये या कर्मचारियों का शासन के विभाग मे संविलयन कर दिया जाये।
किन्तु मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विगत 3 वर्ष से मात्र *शीघ्र करुगा अच्छा करुगा* का आश्वासन दे दे देकर आज कर्मचारी की हालत ऐसी हो गई है कि उनको 2 माह से लेकर 20 माह तक का वेतन नही मिला है जिस कारण वे ना तो अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे पा रहे है ओर ना ही ठीक से ईलाज करवा पा रहे है।
मुख्यमंत्री महोदय के झूठे आश्वासन ओर कर्मचारियों की पीड़ा से मजबूर होकर सभी कर्मचारियों ने सामूहिक निर्णय लेकर अपनी 2 सूत्रिय मांगो को लेकर 25 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है उसी कड़ी मे 12 मार्च से कर्मचारियों द्वारा भोपाल मे अच्छे दिन आने के इंतजार मे सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा ढेरा जमाया जावेगा।
