भिंड। सोमवार से शुरू हुए बोर्ड एक्जाम के पहले दिन हायर सेकंडरी की परीक्षा में छात्रों को भीगते में बैठना पड़ा। जिले में बनाए गए कई सेंटरों की छतों से भी पानी टपकता रहा। ऐसे में परीक्षा के दौरान पूरे समय छात्र परेशान होते रहे।
भिंड में हायर सेकंडरी के एक्जाम के लिए 83 सेंटर बनाए गए थे, जिनमें ज्यादातर सेंटर में हालात यह रहे कि छात्रों को भीगते में नीचे बैठकर परीक्षा देना पड़ी या फिर छत से टपकते पानी के बीच पेपर हल किया।
शहर में अटेर रोड न्यू मिलेनियम स्कूल एक्जाम सेंटर में भी छात्र-छात्राओं ने भीगते में परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह भदौरिया का कहना है निरीक्षण में उन्हें भी कई स्कूलों की छत से पानी टपकता मिला है, लेकिन सेंटर बनाए थे तब बारिश नहीं थी। इससे ऐसी स्थिति का अंदाजा नहीं लग सका था।
