मुंबई। जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई हाइब्रिड कार आई 8 लॉन्च कर दी है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंडूलकर जैसे ही मुंबई में BMW की इस पहली हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार को लॉन्च करने मीडिया के सामने आए तो पूरा माहौल ही स्पोर्टी हो गया।
इस शक्तिशाली और दमदार कार की शुरुआती कीमत 2 करोड़ 29 लाख रुपये है।
पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली स्पोर्ट्स कार महज 4 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
इस कार का हाइब्रिड सिस्टम 3 सिलिंडर डेढ़ लीटर इंजन से लैस है जो कि 231 बीएचपी की ताकत पैदा करता है।
इसमें 6 गियर हैं और ये 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
ये हाइब्रिड मोड पर एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर चल सकती है।
सिर्फ बैटरी पर चलाने पर भी ये कार 37 किलोमीटर तक जा सकती है।
इस कार में एक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली भी है जो हर बार ब्रेक लगाने पर अधिकतम उर्जा की बचत करती है और बैटरी को रीचार्ज कर देती है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सहर ने कहा अभी तक दुनियाभर में इसकी 18,000 से अधिक कारें बिक चुकी हैं और यह बीएमडब्ल्यू की ओर से बदलाव एवं नवप्रवर्तन का प्रतीक है।
