ट्रक ने गरबा गर्ल के चिथड़े उड़ा दिए, हंगामा, आगजनी, लाठीचार्ज

खरगोन। यहां 14 साल की एक स्कूल छात्रा की ट्रक एक्सिडेंट में मौत हो गई। पढ़ने में अव्वल अंजली मनमोहक गरबा किया करती थी अत: उसे गरबा गर्ल भी पुकारा जाता था। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि छात्रा की लाश ट्रक के टायरों में ​चिथड़ों में लिपटी मिली। गुस्साई भीड़ ने ट्रक जला दिया। हंगामा नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में रखी सोयाबीन की बोरियों में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाने के लिए हल्का बलप्रयोग करते हुए लोगों को दूर खदेड़ा। इसी बीच फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लगभग आधे घंटे तक जाम के हालात बनते रहे। मृतक छात्रा अंजलि अमृतलाल कर्मा (14) के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना इतनी हृदय विदारक थी कि छात्रा का शव क्षत-विक्षत हालत में समेटना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 2:40 की है। घटना के बाद पुलिस के नहीं पहुंचने पर करीब 3 बजे लोगों ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 0105 में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि छात्रा के साथ दो अन्य छात्राएं भी साइकल से थीं। घटना के बाद दूसरी छात्रा बदहवास हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी आरबी दीक्षित, टीआई ब्रजेश मालवीय, यातायात थाना प्रभारी आनंद चौहान सहित पुलिस जवानों ने आक्रोशित भीड़ को खदेड़ा। रहवासियों ने आरोप लगाया कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने से यहां आएदिन हादसे होते हैं। सड़क पर शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर लगाए जाना चाहिए।

स्कूल के लौटने के वक्त उठी घर से अर्थी

अंजलि पांच बजे अपनी बड़ी बहन नेहा के साथ प्रतिदिन स्कूल से घर लौटती थी। आज लौटी तो कुछ किताबें, मां मंगला के हाथ का बना टिफिन में रखा पराठा और धूल से सना बैग। बुधवार को बड़ी बहन नेहा का साथ कुछ पलों के लिए क्या छोड़ा, यह बंधन हमेशा के लिए छूट गया। बिस्टान रोड पर अंधाधुंध रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ना केवल एक जिंदगी को लील लिया बल्कि कारपेंटर पिता और मां की उम्मीदों को हमेशा के लिए छीन लिया। कक्षा 9वीं में अपनी बड़ी बहन के साथ साइकल पर रोजाना स्कूल जाने वाली अंजलि बुधवार को सड़क और ट्रक के टायर के बीच सिर्फ चिथड़ों के लिबास में रह गई। बजरंग नगर स्थित घर पर मातम पसरा है और नागरिकों में आक्रोश।

गरबों की खनक में शामिल थी अंजलि

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में कक्षा 9वीं की होनहार छात्राओं में से एक अंजलि थी। वह हमेशा आगे की बैंच पर बैठती थी। शिक्षिका निर्मला डोंगरे ने बताया कि अंजलि पढ़ने में गंभीर प्रवृत्ति की थी। बताया जाता है कि अंजलि सहेली के साथ गई थी। बिस्टान रोड से स्कूल की ओर आ रही थी, इसी बीच यह हादसा हुआ। पड़ोसियों के अनुसार अंजलि गरबों की खनक में हमेशा उत्साह से शामिल होती थी। घर की दहलीज पर रंगोली बनाने का शौक भी उसे था। बताया जाता है कि अंजलि के पिता अमृतलाल कारपेंटरी से जीवन यापन कर किराए के मकान में रहते हैं। अर्थी के सामने बिलखते हुए पिता सिर्फ इतना बोले कि उन्हें अपनी बेटी से बहुत उम्मीदें थी। मृतका का बड़ा भाई अमित इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!