भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बढ़े भाई होने के नाते एक सलाह दी है। यह सलाह उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक भी की है। पढ़िए क्या लिखा है दिग्गी दादा ने अपने शिवराज के लिए:-
शिवराज जी यदि साहस है तो प्रकरण सीबीआई को दो अब तो सरकार भाजपा की है! या शपथ पत्र दो कि मेरे प्रमाण असत्य हैं या मेरे पर मान हानि का दावा करो, केवल बयान बाज़ी से काम नहीं चलेगा। प्रजा तंत्र में जनता राजा महाराजा चुनती है और जनता ने तुम्हे चुना है उनको लूटना बंद करो और सेवा करो। एक बड़े भाई के नाते सलाह दे रहा हूँ मानों ना मानों तुम्हारी मर्ज़ी। अपने परिवार जनों को दूर रखो और बेईमान मित्रों और अधिकारियों से दूर रहो।
