नई दिल्ली। कांग्रेस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि केंद्र की ओर से उन्हें नई दिल्ली के 24, अकबर रोड स्थित मुख्यालय को खाली कर देने का नोटिस मिला है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने बताया, "हां, हमें नोटिस मिला है, और हमने उसका जवाब दे दिया है" उन्होंने बताया कि नोटिस उनकी पार्टी को जनवरी माह में मिला था, और पार्टी ने फरवरी में उसका जवाब दिया है।
कांग्रेस को यह नोटिस परिसंपत्ति निदेशालय (Directorate of Estates) की ओर से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 'जनरल पूल बंगले' का आवंटन 26 जून, 2013 से रद्द कर दिया गया है, और उस तारीख से अब तक के लिए कांग्रेस को 'लाइसेंस फीस के डैमेज रेट' का भुगतान करना होगा।
