ग्वालियर। पीएमटी घोटाले में 18 लाख रूपये की मौटी रकम के एवज में युवक का एडमिशन मेडीकल काॅलेज में फर्जी ढंग से कराने वाले डाॅक्टर शरद यादव जो वर्तमान में बीएसएफ टेकनपुर में पदस्थ हैं को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है।
भिंड निवासी शरद यादव 2006 बैच का मेडीकल छात्र है। वह डिग्री पूर्ण होने के बाद बीएसएफ में चिकित्सक के पद पर सिलेक्ट हो गया। पुलिस में गिरफ्तार होने के बाद उसने बताया कि वर्ष 2010 में उसने इंदौर निवासी बीरेन्द्र पाटीदार नामक युवक से 18 लाख रूपये की मौटी रकम रिष्वत के रूप में ली। उसमें से 20 हजार रखकर शेष रकम भिंड निवासी अतुल व अमित शर्मा दलाल को सौंप दी। अतुल और अमित ने उसमें से कुछ रकम व्यापम में पदस्थ कर्मचारी बृजमोहन को दी।
व्यापम कर्मचारी बृजमोहन ने उसमें से कुछ रकम अपने पास रखकर शेष अपने बड़े आकाओं के पास पहुंचा दी। इसके बाद पीएमटी परीक्षा में बीरेन्द्र पाटीदार की आन्सर शीट में गोले काले कराये। व्यापम के अधिकारियों से भिंड के अतुल व अमित शर्मा के अच्छे संबंध थे। पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाष जारी है।
