नई दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी किस कदर असंवेदनशील हैं। इसका अंदाजा आपको इस वीडियो से हो जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आपका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच सकता है। इस वीडियो के सामने आने पर क्यों मचा है हंगामा आप खुद ही देख लीजिए।
इस वीडियो में एयर इंडिया कर्मचारियों का ऐसा रूप आपके सामने आएगा जिसके बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। एयर इंडिया कर्मचारियों के सामने क्यों गिड़गिड़ा रही है ये लड़की? अधिकारियों से किस बात की भीख मांग रही है? क्यों एयरपोर्ट पर हंगामा मचा हुआ है? इस पूरे वीडियो का सच भी हम आपको बताएंगे। हालांकि इस वीडियो को लेकर एयर इंडिया की ओर से कोई सफाई पेश नहीं की गई है। ना ही हम इस वीडियो की पुष्टि करते हैं किन्तु अगर ये वीडियो सही है तो एयर इंडिया के कर्मचारियों पर बड़े सवाल खड़ा करता है।
ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। 14 फरवरी को एक यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे से इसे शूट किया है। यात्री का नाम है शिवेंद्र नामदेव। शिवेंद्र ने अपने फेसबुक एकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जो कुछ लिखा है उसका मजमून ये है। ये कैसी एयर इंडिया है। क्या यही भारत का गौरव है? क्या इसी तरह से ये अपने यात्रियों से बर्ताव करती है? कृपया इस वीडियो को शेयर करें। एक दिन आप भी शिकार हो सकते हैं।
शिवेंद्र नामदेव ने इस वीडियो के बाबत जो कहानी अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखी है उसके मुताबिक एयर इंडिया की तरफ से यात्रियों को जो मैसेज भेजा गया उसमें लिखा था कि यात्री डिपार्चर से 45 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचे नहीं तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लेकिन जब यात्री 55 मिनट पहले पहुंचे तो नियम को ताक पर रखते हुए उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। यात्रियों ने मैसेज का हवाल भी दिया लेकिन एयर इंडिया के अधिकारी नहीं माने।
यहां तक कि यात्रियों ने गलती ना होते हुए भी अफसरों से माफी लेकिन एयर इंडिया के अफसर ना में सिर हिलाते रहे। शिवेंद्र नामदेव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि यहां तक कि एक लड़की की मां आईसीयू में भर्ती थी। वो रोती रही थी, गिड़गिड़ाती रही थी, यात्रा के लिए परमिशन देने की भीख मांग रही थी। वो एयर इंडिया स्टाफ को बता रही थी कि उसकी मां की तबियत काफी खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बावजूद स्टाफ का दिल नहीं पसीजता और सिर्फ पांच मिनट की देरी की वजह से उसे एंट्री नहीं दी गई। वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही शिवेंद्र नामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो आम आदमी की आवाज सुनें।
मुंबई एयरपोर्ट पर हुए इस पूरे घटनाक्रम को शिवेंद्र नामदेव ने अपने स्मार्टफोन से शूट करके फेसबुक पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। अबतक इस वीडयो को 8 लाख 94 हजार लोगों ने देखा है और करीब 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है। इस वीडियो पर एयर इंडिया के खिलाफ हजारों कमेंट आ चुके हैं। हालांकि अभी तक इस वायरल वीडियो पर ना तो एयर इंडिया का कोई पक्ष आया है और ना ही रोती गिड़गिड़ाती इस लड़की का कोई बयान आया है।
लेकिन अगर ये वीडियो सही है तो इस वीडियो के जरिए एयर इंडिया के कर्मचारियों का असंवेदनशील रवैय्या दुनिया के सामने आ गया है। सवाल उठता है कि अगर शिवेंद्र नामदेव ने फेसबुक पर जो कहानी और वीडियो पेश किया है, वो सच है तो एयर इंडिया कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए?
