असिस्टेंट प्रोफेसर्स की डीपीसी शीघ्र कराएं: हाईकोर्ट

जबलपुर। प्रदेश के हजारों सहायक प्राध्यापकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने कई वर्षों से प्रतीक्षित विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) बैठक यथाशीघ्र आयोजित करने का आदेश जारी कर दिया है। न्यायमूर्ति वंदना कासरेकर की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता रीवा निवासी डॉ.श्रीमोहन त्रिपाठी, बृजेन्द्र कुमार शर्मा व डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य का पक्ष अधिवक्ता एसपी मिश्रा व विद्याशंकर मिश्रा ने रखा।

उन्होंने दलील दी कि महाविद्यालयीन शिक्षा शाखा नियम-1990 और मध्यप्रदेश लोकसेवा पदोन्नति नियम-2002 के मुताबिक प्रतिवर्ष विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें आयोजित की जानी चाहिए। इसके बावजूद राज्य में मनमानी करते हुए पिछले कई साल से डीपीसी आयोजित नहीं की गई। इस वजह से हजारों सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर बनने का सपना देखते-देखते बूढ़े होने की कगार पर पहुंच गए।

याचिकाकर्ताओं ने इंसाफ की खातिर राज्य शासन, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, आयुक्त उच्च शिक्षा, एडिशनल डायरेक्टर उच्च शिक्षा सहित अन्य को पक्षकार बनाकर हाईकोर्ट की शरण ले ली। कोर्ट ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद नियमानुसार डीपीसी करने निर्देश दे दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!