चाहे भीख मांगना पड़े, दिल्ली विकास के वादे पूरे करेंगे: AAP

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे आप नेता और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएगी। इसके लिए अगर उन्हें लोगों से मदद की भीख मांगनी पड़ी, तो वे और केजरीवाल भीख भी मांगेंगे।

सिसोदिया ने कहा कि वो दिल्ली वालों से किए वादे को हर हाल में पूरा करेंदे। मनीष सिसोदिया ने सीएनएन-आईबीएन के वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र चौबे से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा उनकी प्रथमिकता में सबसे ऊपर है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में सुरक्षा, सफाई, शिक्षा, विकास का मुद्दा सबसे ऊपर रखा है। ताकि आम लोगों को फायदा पहुंचे।

सिसोदिया ने आने वाली दिल्ली सरकार की तमाम योजनाओं पर भी खुलकर बातचीत की। उन्होंने मुफ्त वई-फाई को लेकर भी अपनी बात रखी। सिसोदिया ने कहा कि आप सारी फिल्में वाई-फाई पर देखते रहो, इसके लिए फ्री वाई-फाई नहीं दी जाएगी। ये सुविधा सिर्फ बेसिक जरूरत के लिए मिलेगी। जैसे कि महिला सुरक्षा के लिए।

सिसोदिया ने कहा कि हम मोबाइल के लिए ई-गर्वर्नेंस लेकर आएंगे। इन सबके चाहिए। अब सारा वाई-फाई फ्री हो जाएगा ऐसा नहीं है। साफ पानी और शिक्षा की तरह ही वाई-फाई भी दिल्ली की जरूरत है।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!