9000 रुपए के मोबाइल एप फ्री (केवल आज के लिए)

नई दिल्ली। वेलेंटाइन्स डे के मौके पर आपके लिए शानदार ऑफर है जिसके तहत आप 9000 रूपए की कीमत के पूरे 37 पॉपुलर एप और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी ऎसे एप और गेम्स हैं जो पेड है, लेकिन इस ऑफर के तहत एक दिन के लिए फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल रहे हैं। यह ऑफर सिर्फ शनिवार 14 फरवरी 2015 यानि आज तक ही है। 

9000 रूपए तक के मूल्य के 37 एप और गेम्स को फ्री में डाउनलोड करने का यह ऑफर अमेजोन ने निकाला है। इन्हे अमेजोन एपस्टोर से एंड्रॉयड गेजेट्स (स्मार्टफोन्स और टेबलेट्स) में डाउनलोड किया जा सकता है। 

अमेजोन एप स्टार पर फ्री में उपलब्ध कराए गए इन एप और गेम्स में ऑफिससुइट प्रोफेशनल, एम-सिक्योर पासवर्ड मेनेजर, ट्रेवल इंटरप्रेटर तथा वेलेंटाइन्स डे पर बने विशेष एप शेजम एन्कोर तथा हिडन ऑब्जेक्ट बी माय वेलेंटान भी शामिल है।

amazon app store के लिए यहां क्लिक करें

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!