बिजनेस डेस्क। लेनोवो ए6000 के 20,000 यूनिट मात्र चार सेकेंड में ही बिक गए। 6,999 रुपये की कीमत पर आने वाला यह फोन अभी भारत में सबसे बेहतर कीमत में उपलब्ध 4जी एलटीई स्मार्टफोन है।
डिवाइस में 5 इंच 720 पी स्क्रीन है और यह 1.2 जीएचजेड का क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अतिरिक्त इसमें 1 जीबी का रैम और 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी है जिसमें से केवल 4 जीबी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के सहारे 32 जीबी तक मेमोरी बढ़ायी जा सकती है।
कंपनी ने अपने आफिशिएल ट्विटर पेज पर ट्वीट किया कि- हमारे 20000 यूनिट फ्लैश सेल में बिक गए।
फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डाल्बी टेक्नोलोजी के साथ डुअल स्पीकर है। साथ ही यह 2300 एमएएच की बैटरी से पैक है और एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित है।
इस फोन के बारे में और अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
