ग्वालियर। नगर में टैक्सी ओला कैब चल रही है, इसके न तो ठिकाने का पता है न ड्रायवरों के वेरिफिकेशन का। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। तीन ओला कैब आरटीओ द्वारा जब्त करने के बाद आरटीओ ने यह जानकारी संचालकों से मांगी थी।
ओला कैब ने ट्रेवल एजेंसी के रूप में रजिस्टर्ड होने का प्रमाण पत्र परिवहन विभाग को नहीं दिया। साथ ही टैक्सी गाड़ियों की संख्या ड्रायवरों के पुलिस वेरीफिकेशन आदि भी नहीं दिये गये हैं। अगर शीघ्र ही यह जानकारी कैब वालों ने नहीं दी तो टैक्सी संचालन के लिए बने नये नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही हो सकती है। दिल्ली में उबेर कैब में हुई रैप की घटना को देखते हुये, ओला पर सख्ती की है कि कहीं अपराधिक प्रवृति के लोग तो टैक्सी नहीं चला रहे। अषोक निगम आरटीओ का कहना हैं कि अगर वेरीफिकेशन नहीं हुआ होगा तो कार्यवाही की जायेगी।
