ग्वालियर। पीएमटी घोटाले के साॅल्वर एजेंट उमेश बघेल की प्रेमिका मनीषा शर्मा किसकी साॅल्वर बनकर उप्र से दो बार पीएमटी देने आई थी। एसआईटी यह पता लगाने में जुटी है। उमेश प्रेमिका के गोरख धंधे के बारे में सारे राज खोल रहा है, लेकिन उसे किसकी जगह परीक्षा में बैठाया उस पर चुप है। इसलिये शक भाजपा के रसूखदारों पर आ रहा है। एक का ताल्लुक भिंड से है जबकि दूसरा ग्वालियर से जुड़ा है। डबरा के एक उद्योगपति की बेटी का भी पीएमटी में संदिग्ध सिलेक्शन भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सरगना दीपक यादव ने कुछ नाम उगले हैं, एसआईटी इस बारे में दीपक यादव को रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना हैं कि उमेष को सब पता है, लेकिन वह मुंह नहीं खोल रहा है। उससे पता चलता है कि मनीषा मौटी रकम लेकर किसी रसूखदार की बेटी की साॅल्वर बनीं। इसलिये शक की सुई भाजपा नेताओं और करीबी डबरा के उद्योगपति की ओर मुड़ती नजर आ रही है।
एसआईटी आजमगढ़ निवासी राषिद खां पर भी षिकंजा कस रही है एसआईटी का कहना हैं कि राषिद खां से फर्जीवाड़े में बड़ी लिंक मिलेगी। राषिद का परिवार दुबई में रहता है संभवतः नाम आने के बाद वह दुबई भाग सकता है। उसके विदेष जाने पर रोक की कोषिष की जा रही है।
